होम / India Corona Update : जानिए देश में आज 100 से भी कम आए केस

India Corona Update : जानिए देश में आज 100 से भी कम आए केस

• LAST UPDATED : January 24, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (India Corona Update) : भारत में अब कोरोना के केस लगातार थमते नजर आ रहे हैं। आज भी केस 100 से कम आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में भारत में एक दिन में कोरोना के 94 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 4,46,82,015 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीज केवल 1,931 रह गए हैं। संक्रमण की दैनिक दर 0.06 %, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08% है।

विश्व में यहां मिला था पहला केस

जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।

Coronavirus, Corona Cases In India,  Active Cases, Health Ministry, Covid-19 Cases, Death Cases, India recorded 94 new coronavirus cases today, india-news,coronavirus-india-live,coronavirus-cases-today,covid-19-cases-in-india,omicron-covid-cases-india,india corona cases, covid 19, corona case, corona vaccine, corona death case,  corona new case, corona new varriant, bf7,

 

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

यह भी पढ़ें : Republic Day : जानिए दिल्ली में इतने समय तक नहीं चला सकेंगे ड्रोन

यह भी पढ़ें : Ranjit Singh on Ram Rahim Parole : सभी को फरलो व पैरोल लेने का अधिकार : रणजीत सिंह

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: