India News (इंडिया न्यूज), India Corona Updates, नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 249 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
जानकारी के मुताबिक देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 5,33,293 है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कोविड के 4,50,01,150 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,44,67,608 हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्युदर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की 220.67 करोड़ खुराक अब तक दी जा चुकी है।
गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।
यह भी पढ़ें : Karnataka Road Accident : सड़क हादसे में 4 महिलाओं सहित 13 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : PM Modi : जापान-भारत सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला भागीदारी को मंजूरी दिए जाने से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे : मोदी
यह भी पढ़ें : Elvish Yadav से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, गुरुग्राम में केस दर्ज
हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है। जहाँ कुछ दिनों पहले ही हरियाणा में…
हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे जानकार आपका दिल दहल जाएगा। दरअसल,…
RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल उन्होंने हाल ही में…
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार एक…
ये कहावत आपने काफी बार सुनी होगी कि पाकिस्तान की गोद में आतंकवाद पला-बड़ा है…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के एक महीने बाद भी कांग्रेस की बौखलाहट बरकरार है।…