India News (इंडिया न्यूज), India Corona Updates, नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 33 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर अब देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 336 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
मंत्रालय द्वारा सोमवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,32,037 है। आंकड़ों के मुताबिक, अबतक देश में कोविड-19 के 4,49,99,621 मामले आए हैं।
मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,44,67,248 हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्युदर 1.81 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की 220.67 करोड़ खुराक अबतक दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : Big Screen Survey : 90 प्रतिशत भारतीय बड़े पर्दे पर फिल्म देखना पसंद करते हैं: सर्वेक्षण
यह भी पढ़ें : Aamir Khan : बच्चे नहीं होते तो फिल्में छोड़ देता: आमिर खान