होम / India Corona Updates : देश में अभी भी केस आ रहे सामने, जानें आज आए इतने मामले

India Corona Updates : देश में अभी भी केस आ रहे सामने, जानें आज आए इतने मामले

• LAST UPDATED : October 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), India Corona Updates, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 56 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 440 दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,32,032 पर स्थिर है। देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,49,98,838 हो गई है।

इतने लोग बीमारी को मात दे चुके

आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,66,366 हो गई है और स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अभी तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : Dr. B.R. Ambedkar Awas Navinikarn Yojna : मकान मुरम्मत को लेकर अब मिलेंगे 80 हजार

यह भी पढ़ें : Rohtak Raahgiri Program : सीएम मनोहर लाल बोले- हमारे किसान, जवान और पहलवान सभी धाकड़

यह भी पढ़ें : Bhopal Air Show 2023 : भारतीय वायु सेना ने किया शक्ति प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Congress MLA Dharam Singh Chhoker : विधायक धर्म सिंह छौक्कर और बेटों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT