होम / India Corona Updates : जानिए देश में अभी इतने हैं एक्टिव केस

India Corona Updates : जानिए देश में अभी इतने हैं एक्टिव केस

BY: • LAST UPDATED : October 4, 2023
  • भारत में कोविड-19 के 38 नए मामले सामने आए

India News (इंडिया न्यूज), India Corona Updates, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 396 दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,32,034 हो गई है। वहीं, देश में संक्रमितों की संख्या 4,49,98,954 हो गई है।

काेराेना की रफ्तार पर एक नजर

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : Sikkim Flood : बादल फटने से आई बाढ़ में सेना के 23 जवान लापता

यह भी पढ़ें : Kalpana Chawla Father Passes Away : नहीं रहे अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के पिता

Tags: