होम / India Coronavirus : देशभर में आज कोरोना 100 के पार, जानिये इतने आए केस

India Coronavirus : देशभर में आज कोरोना 100 के पार, जानिये इतने आए केस

BY: • LAST UPDATED : January 19, 2023

इंडिया न्यूज, India Coronavirus : देशभर में अभी कोरोना पूरी तरह से थमा नहीं है। कल जहां 89 केस दर्ज किए गए थे वहीं आज स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भारत में एक दिन में 134 नए मामले सामने आए हैं वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर मात्र 1,962 रह गई है।

जानिए इतने लोग आ चुके हैं चपेट में

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नए मरीजों को मिलाकर भारत में अब तक 4.46 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,728 लोगों की जान गई है।

Coronavirus, Corona Cases In India, Active Cases, Health Ministry, Covid-19 Cases, Death Cases, India recorded 134 new coronavirus cases today, india-news,coronavirus-india-live,coronavirus-cases-today,covid-19-cases-in-india,omicron-covid-cases-india,india corona cases, covid 19, corona case, corona vaccine, corona death case, corona new case, corona new varriant, bf7

Coronavirus Live Updates

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

विश्व में अभी तक वैरिएंट्स के ये रूप आए सामने

अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।

ये भी पढ़ें : Lohri Bumper : डेराबस्सी में बुजुर्ग रातों-रात बना करोड़पति

ये भी पढ़ें : JP Nadda Tenure : जेपी नड्डा जून 2024 तक भाजपा के अध्यक्ष रहेंगे: अमित शाह

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: