होम / India Coronavirus : देश में आज 1134 नए मामले

India Coronavirus : देश में आज 1134 नए मामले

• LAST UPDATED : March 22, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (India Coronavirus) : देश में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन केसों में लगातार बढ़ौत्तरी देखी जा रही है। आज की बात की जाए तो भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,134 नए मामले आए हैं, जिसने एक बार फिर लोगों को डराना शुरू कर दिया है। संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,46,98,118 हो गई है।

वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई।

India Coronavirus

India Coronavirus

वहीं जारी आंकड़ों के अनुसार मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79% है। अभी तक कुल 4,41,60,279 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19% है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

मालूम रहे कि बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

आखिर क्या करें बचाव के लिए

  • हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  • जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

Tags: