इंडिया न्यूज, New Delhi (India Coronavirus) : भारत में कोरोना वायरस के प्रतिदिन 100 के आसपास केस आ रहे हैं। आज सुबह 8 बजे तक की बात करें तो बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर अब 1,935 हो गए। मालूम रहे कि कल 95 नए मामले सामने आए थे।
जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।
यह भी पढ़ें : Ram Rahim Health Tips : डेरामुखी ने अनुयायियों को दिए स्वास्थ्य टिप्स
Connect With Us : Twitter, Facebook