इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
India Coronavirus Update फेस्टिवल सीजन के बाद कोरोना के केसों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है जोकि एक चिंता कर विषय है। वहीं हाल ही में कोरोना का नऐ वैरिएंट ने भी विश्वभर में फिर हड़कंप मचा दिया है, ऐसे माहोल में देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी कोई अच्छा संदेश नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों की बात की जाए तो कोरोना के 8,954 केस सामने आए हैं जोकि कल की तुलना में 1964 अधिक है। इस दौरान 267 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।
Also Read : Omicron Virus हरियाणा में मास्क पहनना अनिवार्य, नहीं तो होगा चालान
कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर टेस्ट के लिए यात्रियों को छह घंटे तक खड़ा रहना पड़ सकता है। बता दें कि दुनिया के कई देशों में जहां ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है, वहीं भारत में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
Also Read : Omicron Alert पहले जो चपेट में आए, उन्हें अधिक खतरा