होम / India Coronavirus Update : 97 दिन बार फिर कोरोना की जंप, 300 नए केस

India Coronavirus Update : 97 दिन बार फिर कोरोना की जंप, 300 नए केस

BY: • LAST UPDATED : March 4, 2023

इंडिया न्यूज, New delhi (India Coronavirus Update) : देशभर में कई दिनों तक कोरोना के केस कम सुनने में आ रहे थे। 100-200 के लगभग केस प्रतिदिन देखे जा रहे थे लेकिन अब भारत ने एक बार फिर 97 दिनों के बाद 300 से अधिक कोरोनो वायरस के मामले दर्ज किए हैं जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 2,686 हो गए हैं।

India Coronavirus Update

India Coronavirus Update

यह भी पढ़ें : Haryana Child Care Leave Amendment : प्रदेश में एकल पुरुष कर्मचारी ले सकेंगे चाइल्ड केयर लीव

जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।

यह भी पढ़ें : Haryana IPS Transfer : प्रदेश के 12 आईपीएस ट्रांसफर, कविराज बने अंबाला रेंज के आईजी

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala Palwal Visit : परिवार पहचान पत्र बना जनता के लिए परेशान पहचान पत्र : अभय सिंह चौटाला

Tags: