होम / India Covid 19 : देश में अभी भी पूरी तरह से नहीं थमे केस

India Covid 19 : देश में अभी भी पूरी तरह से नहीं थमे केस

BY: • LAST UPDATED : October 21, 2023
  • भारत में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आए

India News (इंडिया न्यूज), India Covid 19, नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 292 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से शनिवार जारी आंकड़ों के अनुसार पंजाब और हरियाणा में क्रमश: मौत के 1230 और 23 मामलों के पुनर्मिलान के बाद देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,32,038 से बढ़कर 5,33,291 हो गई है। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 4,50,01,040 हो गए हैं।

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,67,457 हो गई है। देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

काेराेना की रफ्तार

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : Police Martyrs Day 2023 : सेवा के प्रति पुलिसकर्मियों की अटूट प्रतिबद्धता वीरता की सच्ची भावना का प्रतीक : प्रधानमंत्री मोदी

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT