होम / India Covid 19 : भारत में कोविड-19 के 80 नए मामले

India Covid 19 : भारत में कोविड-19 के 80 नए मामले

BY: • LAST UPDATED : June 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज), India Covid 19, नई दिल्ली : भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 80 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं देश में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,248 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मौत का नहीं आया कोई मामला

मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक संक्रमित कुल लोगों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,92,960) हो गई है। संक्रमण से मृत्यु का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और अब तक कुल 5,31,892 संक्रमितों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4,44,58,820 हो गई है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत रही। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Rohtak Accident : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को कैंटर ने मारी टक्कर, 2 की मौत

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT