होम / India COVID 19 : देश में जानिए आज इतने आए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,736 हुई

India COVID 19 : देश में जानिए आज इतने आए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,736 हुई

• LAST UPDATED : June 2, 2023
India news (इंडिया न्यूज़), India COVID 19, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 267 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ (4,49,91,143) हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,925 से घटकर 3,736 रह गई है।
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,874 हो गई है।

एक्टिव केसाें का कुल इतन प्रतिशत

India COVID 19

India COVID 19

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 3,736 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कुल 4,44,55,533 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,67,12,228 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Update : प्रदेश में 5 जून तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील

यह भी पढ़ें : AAP Oath Ceremony : कांग्रेस ने 25 साल तो अब ने 8 साल तक प्रदेश को लूटा है: डॉ. संदीप पाठक

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT