India News (इंडिया न्यूज), India Covid-19 Update, नई दिल्ली : भारत में बीते दिनों से केसों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,355 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 26 लोगों की मौत हुई। कोरोना के एक्टिव केस लगातार पांचवें दिन कम हुए। 26 अप्रैल को 57,410 केस दर्ज किए गए। इससे पहले 22 अप्रैल को सबसे ज्यादा 67,806 एक्टिव केस आए थे। 10 दिन बाद एक्टिव केस 60 हजार से कम हुए हैं।
इस हफ्ते सोमवार को 6,934 नए संक्रमित मिले थे। वहीं 24 लोगों की मौतें हुई थीं। रविवार को 6,904 नए केस सामने आए थे। शनिवार को कोरोना के 10,112 नए मामले मिले थे, जबकि 29 लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान 9,833 लोग ठीक हुए थे। इसके अलावा शुक्रवार को 12,193 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 42 लोगों की मौत हुई थी। 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से रिकवर भी हुए थे।
वहीं आपको यह भी बता दें कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों के 20 लाख मामले, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख मामले हो गए थे। इसके अतिरिक्त संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर-2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे। जिसने पूरे विश्व में हड़कंप मचा दिया था।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Live Updates : प्रदेश में आज 866 लोग कोरोना संक्रमित मिले
यह भी पढ़ें : Parkash Singh Badal Funeral Today : बादल को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव में उमड़ी लोगों की भीड़
यह भी पढ़ें : Parkash Singh Badal Updates : अंतिम संस्कार आज, इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने दी श्रद्धांजिल