India News (इंडिया न्यूज़), India Covid Update, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 194 दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,33,294 है। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 4,50,01,392 हो गए हैं।
मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,67,904 हो गई है। वहीं, देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
यह भी पढ़ें : Haryana Air Index : प्रदेश के 14 जिलों में कुछ दिन बंद हो सकते हैं स्कूल
यह भी पढ़ें : Sanjeev Kaushal on Air Quality Index : प्रदेश सरकार वायु गुणवत्ता सूचकांक को लेकर काफी सतर्क : संजीव कौशल
यह भी पढ़ें : JJP Nav Sankalp Rally : संगठन से बनती हैं सरकारें, कार्यकर्ता संगठन की मजबूती पर करें फोकस: अजय चौटाला
यह भी पढ़ें : Hooda Attacks E-Tendering : कांग्रेस सरकार बनते ही ई-टेंडरिंग और पोर्टल करेंगे रद्द : हुड्डा