होम / India Monsoon Updates : जानिए किन राज्यों में भारी बारिश के आसार, प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

India Monsoon Updates : जानिए किन राज्यों में भारी बारिश के आसार, प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 15, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), India Monsoon Updates : देश के अधिकांश हिस्सों में जल्द मॉनसून दस्तक देने जा रहा है। अभी की बात की जाए तो दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। दूसरी और पश्चिम की ओर से आने वाली हवाओं के चलते माॅनसून की रफ्तार काफी हो गई है जिसके चलते लोगों को माॅनसून बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं बंगाल की खाड़ी में दो हफ्ते पहले आए रेमल चक्रवात के असर से माॅनसून को मिली गति भी अब लगभग खत्म हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

India Monsoon Updates : जल्द बढ़ेगी माॅनसून की रफ्तार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 10 जून के बाद मॉनसून की रफ्तार धीमी हो गई। फिलहाल मानसून की स्थिति स्थिर बनी हुई है। हालांकि अच्छी बात ये है कि अब मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनने लगी हैं, जिसके चलते आने वाले चार से पांच दिनों में माॅनसून फिर से रफ्तार पकड़ेगा और झमाझम बारिश होगी।

बता दें कि हमारे देश में जून से सितंबर के बीच माॅनसून की दो शाखाएं सक्रिय रहती हैं। एक शाखा बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आती है, वहीं दूसरी अरब सागर की ओर से प्रवेश करती है। बंगाल की खाड़ी वाली शाखा अभी बेहद कमजोर पड़ गई है, लेकिन पश्चिमा शाखा अभी भी सक्रिय बनी हुई है।

कई राज्यों में मानसूनी बारिश…

फिलहाल दक्षिण-पक्षिम मानसून देश के कई राज्यों में सक्रिय है और इससे बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण पश्चिम मानसून से गुजरात एवं राजस्थान के कुछ इलाकों के अलावा दक्षिणी राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है जबकि पूर्वी शाखा सबसे ज्यादा क्षेत्र को प्रभावित करती है, इसके सुस्त पड़ जाने से देश की औसत बारिश पर बड़ा असर पड़ रहा है।

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल और बिहार के पूर्वी भाग में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि यहां दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल होने लगी हैं, जिसके चलते अगले चार से पांच दिनों में बंगाल, सिक्किम एवं पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है, वहीं पूर्वी मानसून भी गति पकड़ सकता है, इसके बाद ये बिहार और झारखंड के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ सकता है।

जल्द दिल्ली पहुंचने वाला है माॅनसून

वहीं राजधानी दिल्ली में इनदिनों प्रचंड गर्मा का कहर देखने को मिल रहा है। स्काइमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिमी हवाओं की गति तेज है, जो बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही पूर्वी हवाओं को उत्तर-पश्चिम में आगे बढ़ने से रोक रही हैं। जब हवा की दिशा बदलेगी तभी माॅनसून आगे बढ़ेगा। जब मानसून एक बार गति पकड़ लेगा तब ये तेजी से आगे बढ़ेगा. जिससे बारिश होगी। दक्षिण पश्चिम माॅनसून के इस महीने यानी जून के आखिर तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है, जिससे दिल्ली के अलावा हरियाणा और पश्चिमी यूपी में बारिश होगी।

यह भी पढ़ें : NEET Paper Leak Controversy : सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए की सीबीआई जांच वाली याचिका पर नोटिस किया जारी

यह भी पढ़ें : Regularization Policy 2014 के तहत नियमित किए गए कर्मचारी पदोन्नति के पात्र होंगे

यह भी पढ़ें : Manohar Lal Visit in Sonipat-Panipat : हरियाणा में अगली सरकार हम ही बनाएंगे : मनोहर लाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT