देश

India Monsoon Updates : जानिए किन राज्यों में भारी बारिश के आसार, प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), India Monsoon Updates : देश के अधिकांश हिस्सों में जल्द मॉनसून दस्तक देने जा रहा है। अभी की बात की जाए तो दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। दूसरी और पश्चिम की ओर से आने वाली हवाओं के चलते माॅनसून की रफ्तार काफी हो गई है जिसके चलते लोगों को माॅनसून बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं बंगाल की खाड़ी में दो हफ्ते पहले आए रेमल चक्रवात के असर से माॅनसून को मिली गति भी अब लगभग खत्म हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

India Monsoon Updates : जल्द बढ़ेगी माॅनसून की रफ्तार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 10 जून के बाद मॉनसून की रफ्तार धीमी हो गई। फिलहाल मानसून की स्थिति स्थिर बनी हुई है। हालांकि अच्छी बात ये है कि अब मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनने लगी हैं, जिसके चलते आने वाले चार से पांच दिनों में माॅनसून फिर से रफ्तार पकड़ेगा और झमाझम बारिश होगी।

बता दें कि हमारे देश में जून से सितंबर के बीच माॅनसून की दो शाखाएं सक्रिय रहती हैं। एक शाखा बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आती है, वहीं दूसरी अरब सागर की ओर से प्रवेश करती है। बंगाल की खाड़ी वाली शाखा अभी बेहद कमजोर पड़ गई है, लेकिन पश्चिमा शाखा अभी भी सक्रिय बनी हुई है।

कई राज्यों में मानसूनी बारिश…

फिलहाल दक्षिण-पक्षिम मानसून देश के कई राज्यों में सक्रिय है और इससे बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण पश्चिम मानसून से गुजरात एवं राजस्थान के कुछ इलाकों के अलावा दक्षिणी राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है जबकि पूर्वी शाखा सबसे ज्यादा क्षेत्र को प्रभावित करती है, इसके सुस्त पड़ जाने से देश की औसत बारिश पर बड़ा असर पड़ रहा है।

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल और बिहार के पूर्वी भाग में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि यहां दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल होने लगी हैं, जिसके चलते अगले चार से पांच दिनों में बंगाल, सिक्किम एवं पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है, वहीं पूर्वी मानसून भी गति पकड़ सकता है, इसके बाद ये बिहार और झारखंड के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ सकता है।

जल्द दिल्ली पहुंचने वाला है माॅनसून

वहीं राजधानी दिल्ली में इनदिनों प्रचंड गर्मा का कहर देखने को मिल रहा है। स्काइमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिमी हवाओं की गति तेज है, जो बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही पूर्वी हवाओं को उत्तर-पश्चिम में आगे बढ़ने से रोक रही हैं। जब हवा की दिशा बदलेगी तभी माॅनसून आगे बढ़ेगा। जब मानसून एक बार गति पकड़ लेगा तब ये तेजी से आगे बढ़ेगा. जिससे बारिश होगी। दक्षिण पश्चिम माॅनसून के इस महीने यानी जून के आखिर तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है, जिससे दिल्ली के अलावा हरियाणा और पश्चिमी यूपी में बारिश होगी।

यह भी पढ़ें : NEET Paper Leak Controversy : सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए की सीबीआई जांच वाली याचिका पर नोटिस किया जारी

यह भी पढ़ें : Regularization Policy 2014 के तहत नियमित किए गए कर्मचारी पदोन्नति के पात्र होंगे

यह भी पढ़ें : Manohar Lal Visit in Sonipat-Panipat : हरियाणा में अगली सरकार हम ही बनाएंगे : मनोहर लाल

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Haryana School Closed: प्रदुषण का हाहाकार! हरियाणा में स्कूल बंद करने की तैयारी, जानें पूरी जानकारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana School Closed: हरियाणा में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर…

12 mins ago

Pakistan: पाकिस्तानी मासूम बच्ची का हैवान बाप! टेप से बांधकर बैट से पीटा, तोड़ी 25 हड्डियां, उतारा मौत के घाट

वैसे तो पाकिस्तान अक्सर अपने आतंकवादी हमलों को लेकर चर्चाओं में रहता है लेकिन आपने…

23 mins ago

Retirement Housing: हरियाणा में रिटायरमेंट हाउसिंग की नई पहल, बुज़ुर्गों के लिए बढ़ेगी सुरक्षा और सुविधा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…

36 mins ago