होम / India News Manch: फ्री बिजली मुफ्त की रेवड़ी तो 15 लाख हर खाते में पापड़ किसने बेचा : भगवंत मान

India News Manch: फ्री बिजली मुफ्त की रेवड़ी तो 15 लाख हर खाते में पापड़ किसने बेचा : भगवंत मान

BY: • LAST UPDATED : December 22, 2022

Punjab CM Bhagwant Mann on India News Manch : इंडिया न्यूज के मंच पर गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा। भगवंत मान ने कहा कि भाजपा वाले आज आम आदमी पार्टी व दूसरी पार्टियों की सरकारों द्वारा दी जा रही सुविधाओं को मुफ्त की रेवड़ी बताते हुए उसकी आलोचना कर रहे है। मान ने कहा कि ये लोग बिजली के 300 यूनिट/महीने को, फ्री इलाज, फ्री एजुकेशन को मुफ्त की रेवड़ी कह रहे हैं। मान ने कहा कि वे भाजपा व प्रधानमंत्री से पूछते हैं कि यदि ये सब फ्री की रेवड़ी है तो हर खाते में 15 लाख रुपये आएंगे। ये पापड़ किसने बेचा था।

मान ने बताया कैसे दी जाएंगी लोगों को सुविधाएं

पंजाब सीएम ने मंच पर कहा कि सरकार जो पैया लोगों से टैक्स के रूप में लेती है वह कुछ लीकेज (भ्रष्टाचार) के कारण इधर उधर निकल जाता है। मान ने कहा कि यह लीकेज बंद करके, पूरा पैसा सरकार के खजाने में लेके आओ और खजाने में से लोगों पर बिजली के रूप में, एजुकेशन के रूप में, हेल्थ के रूप में, सड़कों के रूप में वापस दे दो। यह लोग सरकार से चाहते हैं और सरकार का यही काम होता है।

यह भी पढ़ें : India News Manch पर अनुराग ठाकुर बोले-भारत ने सबसे अच्छा कोरोना प्रबंधन किया

यह भी पढ़ें : India News Manch पर पहुंचे मनीष सिसोदिया, कहा-दिल्ली में हमने शानदार शराब नीति बनाई थी

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT