India News(इंडिया न्यूज), India News Manch 2023 Day 3, नई दिल्ली: इंडिया न्यूज़ द्वारा हर साल की तरह इस साल भी देश के सबसे बड़े राजनीतिक मंच का आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में किया गया है। यह आयोजन 13 दिसंबर से शुरू हुआ था और आज यानि 15 दिसंबर तक चलेगा। मंच पर देश की कई दिग्गज हस्तियां उपस्थित रही हैं और आज भी अनेक दिग्गज उपस्थित रहेंगे। मंच पर आज भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस को राम मंदिर और सनातन धर्म को लेकर जबरदस्त घेरा। इसके साथ ही त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष लगातार भारतीय संस्कृति को खत्म करना चाहती है।
मंच पर आते ही राज्यसभा सांसद ने राम मंदिर और भारतीय संस्कृति को लेकर विपक्ष का जोरदार घेराव किया। त्रिवेदी ने कहा कि, विपक्ष लगातार रूप से सनातन को लेकर गलत बयान देता आया् है। इससे साफ प्रतीत होता है कि विपक्ष भारतीय संस्कृति को खत्म करना चाहती है। वहीं राम मंदिर के निमंत्रण को लेकर त्रिवेदी ने कहा कि ये कोई भाजपा का मुद्दा नहीं है, ये राष्ट्रीय मुद्दा है।
इसके साथ ही त्रिवेदी ने गौमूत्र वाले बयान पर कहा कि गाय हमारे लिए कितनी उपयोगी है ये मुझे बताने की आवश्यकता नहीं है। गौमूत्र अमेरिकी संस्था के द्वारा भी उपयोगी बताया गया है और हम ए1 दूध भी गाय से लेते हैं। इसके साथ ही त्रिवेदी ने कहा कि वैस भी गाय हमसे नहीं जानी जाती। गांधी जी ही गाय को पूजते थे। इसके साथ ही त्रिवेदी ने कहा कि, पीएम मोदी के लिए केवल चार जाति है महिला, गरीब, युवा और किसान। लेकिन कांग्रेस जो जाति प्रथा का हाथ पकड़कर चल रही है उनसे पूछें कि क्या उनकी मां गलत है, दादी गलत थी?
इसके साथ ही त्रिवेदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष परिवारवाद से चल रहा है। लालू यादव हों या फिर कांग्रेस ये लोग किसी काबिल को नहीं आगे लाते, अपने ही परिवार के लोगों को सत्ता पर बिठाते हैं। ये पार्टियां योग्य नेताओं को मौका नहीं देती।
यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 : इंडिया न्यूज मंच पर पहुंचे अखिलेश यादव, ये बोले
यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 : तीन राज्यों की जीत पर ये बोले मनोज तिवारी
यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 : सनातन पर किसी का एकाधिकार नहीं : आचार्य प्रमोद कृष्णम
यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 Day 2 : कुर्सी के मोह में हमारा परिवार कभी नहीं रहा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
देशभर में किसानों का संघर्ष बढ़ता जा रहा है वहीँ किसान आंदोलन एक बड़े आंदोलन…
हरियाणा में केवल एक ही बारिश ने पूरा मौसम ही पलट कर रख दिया। कल…
कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया, मजाक उड़ाया और लज्जित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के…
गुरुग्राम में मेट्रो विस्तारीकरण का निर्माण कार्य आगामी 1 मई, 2025 से शुरू कर दिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall : सर्दियों में सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले…