इंडिया न्यूज, New Delhi (India news manch) : बता दें देश के सबसे बड़े राजनीतिक मंच (India News Manch) से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। राज्यों को भी जरुरी निर्दश दिए गए हैं। लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने महामारी के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व इमें भारत की अहम भूमीका का भी जिक्र किया। इतना ही नहीं सिंधिया ने एयरपोर्ट पर उमड़ते भीड़ से निपटने की तरीके के साथ अगले साल होने वाले मध्य प्रदेश चुनाव में अपने योगदान के बारे में भी बताया।
कोरोना महामारी पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये एक विश्व व्यापी महामारी है जिसके तीन लहर ने पूरी दुनिया को तहस-नहस कर दिया लेकिन इस चुनौती भरे समय में भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में एक अहम भूमिका निभाई। हमने दवाई से लेकर वैक्सीन तक दूसरेे दशों में निर्यात किया। जो अपने आप में एक बड़ी बात है। आज हमें पूरे दूनिया में सराहा जा रहा है यहां तक कि अब किसी भी वैश्र्वीक मुद्दे पर लोग भारत की और जरूर देख रहे हैं।
Will Scindia Be The BJP's CM Face In M.P? | Watch What Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) said at #IndiaNewsManch
Watch live on #NewsX TV & #NewsX YouTubehttps://t.co/JAZuUpfQRp
( @DailyhuntApp @NewsX @IndiaNews_itv ) pic.twitter.com/QK1ubIU4pQ
— NewsX World (@NewsX) December 23, 2022
बता दें आगे बात करते हुएं सिंधिया ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर भारत पूरी तरह तैयार हो हमने इसे लेकर पीएम मोदी के साथ बैठक की खतरे को देखते हुए भारत सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। राज्यों को भी जरुरी निर्देश दिए गए हैं। आगे उन्होेने कहा कि इस महामारी को लेकर एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। लोगों को कोरोना नियमों का इमांदारी से पालन करने की जरूरत है। न्यू इयर को लेकर उन्होंने कहा कि अपने प्लैंस चेंज करने की जरूरत नहीं बस आप इस बीमारी को लेकर सतर्क रहें और एहतियात बरतें।
यह भी पढ़ें : India News Manch: “कोरोना वैक्सीनेशन में भारत पूरी दुनिया में रहा सबसे सफल देश” स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया
यह भी पढ़ें : India news manch : आप के प्लान 2024 पर बोले संजय सिंह