इंडिया न्यूज, New Delhi: भारतीय शेयर मार्कीट का आज सप्ताह का दूसरा दिन है। सुबह 12.07 बजे सेंसेक्स 56 अंक बढ़कर 54,345 पर और निफ्टी 16 अंक नीचे 16,199 पर कारोबार कर रहा है। लगभग 1056 शेयरों में तेजी आई है, 1683 शेयरों में गिरावट आई है और 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बता दें कि सुबह सेंसेक्स 18 अंक की बढ़ौत्तरी के साथ 54,307.56 पर खुला था और निफ्टी 26 अंक ऊपर 16241 पर खुला था। तब लगभग 1079 शेयर में तेजी, 602 शेयरों में गिरावट रही और 91 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी में अडाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और सन फार्मा में बढ़त रही, वहीं एचयूएल, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, टीसीएस और डिविस लैब्स में गिरावट रही।
डेल्हीवरी (Delhivery) ने 11 मई को अपना आईपीओ लॉन्च किया था। आज शेयर बाजारों में स्टॉक के लिए सुस्त लिस्टिंग हुई। यह बीएसई पर 487 रुपए के इंश्यू प्राइस के मुकाबले 493 रुपए पर खुला, जबकि एनएसई पर लिस्टिंग प्राइस 495.20 रुपए रही।
स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब के मैन्यूफैक्चरर और एक्सपोर्टर वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स ने 11 मई को अपना पहला आईपीओ लॉन्च किया। आज यानी 24 मई को शेयर बाजारों में इसकी लिस्टिंग पॉजिटिव हुई। BSE पर शेयर 326 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 335 रुपए पर खुला, इसकी NSE पर लिस्टिंग प्राइस 337.50 रुपए थी।
निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 6 में बढ़त और 5 में गिरावट है। सबसे ज्यादा गिरावट वाले इंडेक्स में एफएमसीजी है। इसके बाद IT, मीडिया, फार्मा और रियल्टी में गिरावट है। आटो, बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में मामूली बढ़त है।
यह भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की हादसे में मौत
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…
प्रत्येक सीट पर एक ही प्रत्याशी उतरे चुनावी मैदान में, सर्वसम्मति से हो विजयी :…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के गांव अलावलपुर के…
पूंडरी में 15 करोड़ के विकासकार्यों को समर्पित किया पूंडरी की फिरणी (मिठाई) की तारीफ़…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को करनाल…