होम / India successfully testfires Agni Prime missile अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण

India successfully testfires Agni Prime missile अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण

• LAST UPDATED : December 18, 2021

मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर के बीच

इंडिया न्यूज, बालासोर।
India successfully testfires Agni Prime missile भारत ने शनिवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त की, जी हां, अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर से किया गया जिसकी जानकारी सरकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्नि पी मिसाइल अग्नि सीरीज की नई जेनरेशन वाली एडवांस मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर के बीच है। अग्नि-पी बैलिस्टिक मिसाइल की अग्नि सीरीज की छठी मिसाइल है। यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली है। इस परमाणु सक्षम मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

जल्द अत्याधुनिक किस्म की मिसाइलों का परीक्षण करने की भी संभावना (India successfully testfires Agni Prime missile)

गौरतलब है कि बीते दिनों भारत ने ओडिशा के चांदीपुर से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के वायु संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। इससे पहले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन का सफल परीक्षण किया था। इस मिसाइल का परीक्षण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से किया गया था। वहीं, अगले कुछ दिनों में डीआरडीओ की ओर से और कई बैलेस्टिक और क्रूज सीरीज की अत्याधुनिक किस्म की मिसाइलों का परीक्षण किए जाने की संभावना है।

Also Read: Pakistani Drone बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तान से आया ड्रोन

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT