होम / India Unemployment Rate 2023 : CMIE के सर्वे में खुलासा, पूरे देश में हरियाणा में बेरोजगारी दर अधिक

India Unemployment Rate 2023 : CMIE के सर्वे में खुलासा, पूरे देश में हरियाणा में बेरोजगारी दर अधिक

• LAST UPDATED : March 2, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (India Unemployment Rate 2023) : देशभर में जनवरी में बेरोजगारी दर 7.14% थी, लेकिन फरवरी में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.45% हो गई। शहरी इलाकों की बात करें तो यहां बेरोजगारी दर 8.55% से घटी है और 7.93% हुई है, जबकि ग्रामीण इलाकों में दर 6.45% से वृद्धि करके 7.23% पहुंची है।

CMIE (Centre for Monitoring Indian Economy) के सर्वे के अनुसार देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा में है और फिर राजस्थान में हैं। हरियाणा में 29.4% व राजस्थान में 28.3% दर देखी गई है। वहीं बेरोजगारी की अच्छी दर की बात करें छत्तीसगढ़ (0.8%) और मध्यप्रदेश (2.0%) है। एक अन्य रिपोर्ट में सामने आया है कि वित्त वर्ष में ग्रामीण महिलाओं की स्थिति बेहतर रही है। शहरी महिलाओं में बेरोजगारी दर 27.9 प्रतिशत तक थी, जबकि ग्रामीण महिलाओं में यह सिर्फ 4.5 प्रतिशत दर्ज हुई थी।

ये भी पढ़ें: E-Tendering Dispute : प्रदेश में नहीं थम रहा ई-टेंडरिंग विवाद, रात भी सरपंचों ने सड़कों पर काटी

ये भी पढ़ें: Aap on Sarpanch Protest : प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर वाटर कैनन और बल प्रयोग तानाशाही : निर्मल सिंह

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox