India-US Defense Cooperation : भारत-अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग मजबूत होगा : अमेरिकी अधिकारी

India news, India-US Defense Cooperation, वाशिंगटन : दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के लिए अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत को अत्याधुनिक रक्षा उपकरण बनाने में सक्षम बनाने के लिए भारत-अमेरिका के बीच एक प्रमुख द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में इस संबंध में घोषणा की जाएगी।

दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह भारत के लिए अपनी जरूरतों के वास्ते विश्व स्तरीय रक्षा उपकरण का उत्पादन करने और दुनिया का एक निर्यातक बनने के मकसद के लिए बेहद सही है।’’ हालांकि, विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने भारत में आधुनिक और परिष्कृत रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए प्रमुख रक्षा सहयोग के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

20 वर्षों में 20 अरब डॉलर से अधिक का रक्षा व्यापार

उन्होंने कहा, ‘‘ हम पहले से ही रक्षा क्षेत्र में प्रमुख भागीदार हैं। पिछले 20 वर्षों में हमारा 20 अरब डॉलर से अधिक का रक्षा व्यापार हुआ है। मैं जानता हूं कि हमारी निजी कंपनियां और हमारी सरकारें, हमारे रक्षा मंत्रालय लगातार संपर्क में हैं और इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि हम कैसे सहयोग बढ़ा सकते हैं।’’

लू हालांकि रक्षा सहयोग के संबंध में कोई ब्योरा देने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैं इस पर इतनी ही जानकारी दे सकता हूं। हालांकि यह रोमांचक होगा और मुझे उम्मीद है कि साल के अंत तक हम उन विशिष्ट रक्षा सहयोग मदों के बारे में अधिक विस्तृत तरीके से चर्चा करेंगे।’’

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंध मजबूत

भारतीय दूतावास के एक तथ्य पत्र के अनुसार भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग के लिए नई रूपरेखा पर आधारित है, जिसे 2015 में 10 वर्ष के लिए नवीनीकृत किया गया था। लू ने रूस और यूक्रेन युद्ध के भारत-अमेरिका संबंधों पर असर को लेकर कहा कि युद्ध ने ‘‘इसे तोड़ने के बजाय भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किया है।’’

 

 

यह भी पढ़ें :  Indians stranded in Sudan : सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए परिजनों की सरकार से अपील

Connect With Us : Twitter, Facebook

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

Haryana के कई जिलों में मंगलवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…

4 hours ago

Murder Case : हत्या के आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया 3 दिन के रिमांड पर

चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

4 hours ago

Fire In Shop : दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…

4 hours ago