इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
India VS Sri Lanka 1st T20 श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया था। जिसके जबाब में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जबाब में श्रीलंका 20 ओवरों में 137-6 रन ही बना पायी और भारत ने यह मॅैच 62 रनों से जीत लिया है। india vs sri lanka
प्रथम निसानका भुवनेश्वर कि पहली ही बोल पर आउट हो गए। कामिल मिश्रा 13 रन बनाकर रोहित के हाथों में कैच थमा बैठे। जेनिथ लियनेज 11 रन बनाकर वेंकटेश अय्यर कि गेंद पर सेमसन के हाथों आउट हो गए। दूसरी तरफ दिनेश 10 रन बनाकर रविंद्र की गेंद पर ईशान के हाथों सटम्प हो गए। दसुन शनाका महज 3 रन बनाए और चहल कि बोल पर भुवनेश्वर को कैच थमा बैठे। चमिका करूणारत्ने 21 रन बनाकर पैविलियन कि ओर चलते बने। श्रीलंका टीम में सबसे ज्यादा रन चरिथ असालंका ने 53 रनों कि नाबाद पारी खेली उनका साथ दुश्मंथा चमीरा ने दिया।
रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 32 गेंदों में 44 रन बनाए जिसमें उन्होंने ने 2 चौके और 1 सिक्स लगाया और लाहीरू कुमारा कि गेंद पर आउट हो गए। ईशान किशन ने सबसे ज्यादा रन बनाए उन्होंने 55 गेंदों में 89 रन बनाए इस पारी में उन्होंने 10 चौके एवं 3 छक्के लगाए वह सनाका कि गेंद पर कैच थमा बैठे। वहीं श्रेयश अय्यर ने महज 28 गेंदों पर जबरदस्त नाबाद 57 रन बनाए। उनकि पारी में 5 चौके 2 छककै लगाए। उनका साथ देने आए रविंद्र जडेजा ने महज 4 गेंदें खेली और नाबाद रहे।
Also Read: Ukraine Russia War Update यूक्रेन ने उड़ाए अपने तीन पुल
Read More: Ukraine Crisis यूक्रेन में 137 से ज्यादा लोग धमाकों का शिकार
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…