होम / India Weather Update : देशभर में आज मौसम के ऐसे रहेंगे आसार

India Weather Update : देशभर में आज मौसम के ऐसे रहेंगे आसार

• LAST UPDATED : March 3, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (India Weather Update): हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख  के ज्यादातर इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात होने के आसार बने हुए हैं। इन राज्यों में कल यानी चार मार्च को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। वहीं राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिल सकती है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

India Weather Update

India Weather Update

मौसम विभाग का कहना कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है। महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंडऔर दक्षिण मध्य प्रदेश में भी आज बारिश हो सकती है, जो 6 मार्च तक जारी रहेगी।

पश्चिमी भारत में अगले दो दिनों में तापमान में हो सकती हैं बढ़ौत्तरी

उत्तर पश्चिम भारत व पूर्वी भारत के तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, मध्य भारत के तापमान में भी 3 दिनों तक कोई बदलाव दर्ज नहीं होगा। हालंकि, पश्चिमी भारत में अगले दो दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है।

दिल्ली में अधिकतम तापमान …

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री होने की उम्मीद है। विभाग ने बताया कि दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन तेज हवाएं चल सकती हैं। इससे तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Blinken, Lavrov Talk At G20 Meeting Delhi : रूस-यूक्रेन जंग को जल्द खत्म किया जाए : अमेरिकी विदेश मंत्री

Tags: