देश

India Weather Update : दिल्ली व पंजाब-हरियाणा में अभी गर्मी से राहत नहीं

India News (इंडिया न्यूज), India Weather Update, नई दिल्ली : उत्तरी भारत में गर्मी तेज के साथ अब बढ़ रही है, वहीं दक्षिण भारत में माॅनसून की दस्तक के बाद तटीय कर्नाटक और केरल में भारी बारिश हो रही है। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय लगातार आगे बढ़ रहा है और कल रात लगभग साढ़े 11 बजे पूर्व-मध्य अरब सागर पर इसकी स्थिति बहुत गंभीर हो गई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान बिजरजॉय के और तेज होते हुए उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है।

वहीं आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब सहित समूचे उत्तर भारत में इन दिनों तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है और फिलहाल गर्मी से इन राज्यों में राहत के आसार नहीं हैं। भारत के मध्य क्षेत्रों में अगले दो दिनों में पारा घटेगा। इसमें दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी।

पंजाब सहित इन राज्यों में चलेगी हीटवेव

आईएमडी के अनुसार पंजाब, यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अगले 3 से 4 दिन तक लू चलने की संभावना है। यूपी के कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है। अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। पंजाब में भी लोगों को भीषण गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है। हालांकि, रविवार को कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में भी गर्मी का सितम जारी है और आज यहां का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है। हल्की बारिश की भी संभावना है।

बिपरजॉय उत्तर- उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा

चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के अगले 24 घंटे में और भी ज्यादा तेज होने की संभावना है। यह तूफान उत्तर- उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। इससे अरब सागर तट पर वलसाड में तीथल बीच पर ऊंची लहरें उठ रही हैं, जिसके चलते तीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

माॅनसून के कर्नाटक और तमिलनाडु में प्रवेश की तैयारी

वहीं केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक के बाद अब इसके कर्नाटक और तमिलनाडु में प्रवेश करने की तैयारी है। वहीं, उत्तर पूर्व राज्यों में अगले दो दिनों में बारिश होने की संभावना है। इसकी वजह उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनना है।

यह भी पढ़ें : Ambala Air Force Station : अंदर की फोटो हुई वायरल, सुरक्षा में सेंध

यह भी पढ़ें : PU-Assembly And SYL Controversy : हरियाणा के हकों पर दशकों से कुंडली मारे बैठा पंजाब!

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Karnal Crime News : अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : बिती शाम जिला पुलिस की…

3 hours ago