Categories: देश

Indian Army Corona Advisory कोरोना को लेकर भारतीय सेना की एडवाइजरी जारी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली Indian Army Corona Advisory : चीन, जापान व कई अन्य देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि के चलते विश्व में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। भारत ने भी कोरोना के चलते पैदा होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्री जहां लगातार स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी अपनी एडवाइजरी जारी कर रहे हैं। कल जहां आईएमए ने कोविड को लेकर अपनी एडवाइजरी जारी की थी वहीं शुक्रवार को भारतीय सेना ने भी अपनी एडवाइजरी जारी कर दी है।

ये है सेना की एडवाइजरी

सेना ने सभी जवानों को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग, मास्क व सेनिटाइजेशन अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही यह स्पष्ट किया गय है कि हल्के लक्षण दिखाई देने पर भी जवानों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। यदि कोई पॉजिटिव मिलता है तो उसको सात दिन कि लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। यदि किसी की हालत थोड़ी ज्यादा खराब होती है तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

इसलिए जरूरी है सेना में सावधानी

भारतीय सेना में देश के हर हिस्से से जवान शामिल हैं। हजारों सैनिक हर रोज छुट्टी के लिए जाते हैं और हजारों ही छुट्टी खत्म करके सेना में दोबारा शामिल होते हैं। इस तरह से एक सैनिक सैकड़ों लोगों के संपर्क में आने के बाद वापस अपने यूनिट के साथ जुड़ता है। इस हालत में प्रत्येक सैनिक जो छुट्टी काटकर वापस यूनिट के साथ जुड़ रहा है उसका टेस्ट जरूरी हो जाता है।

आईएमए ने ये एडवाइजरी जारी की थी

1. सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाएं।
2. ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें।
3. हाथों को साबुन और सेनिटाइजर से अच्छी तरह साफ करें।
4. जहां तक हो सके सार्वजनिक समारोहों से दूर रहें।
5. अगर हो सके तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचें।
6. बुखार, गले में खराश, खांसी, लूज मोशन आदि जैसे लक्षण होने पर डॉक्टर से सलाह लें।
7. कोविड टीकाकरण जल्द से जल्द करवाएं।
8. समय-समय पर जारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करें।

यह भी पढ़ें : Corona Cases in China : कोरोना से चीन में स्थिति भयावह, विश्व में नई लहर का खतरा

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

Karnal Accident: करनाल में हुआ कैंटर का भयानक एक्सीडेंट, घंटों तक फसे रहे 2 लोग, एक की हुई मौके पर मौत

हरियाणा के करनाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,…

2 hours ago