India News (इंडिया न्यूज़), Indian climbers on Mount Everest, सिंगापुर : माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने के बाद पिछले शनिवार को लापता हुए भारतीय मूल के सिंगापुरी पर्वतारोही की तलाश में कई टीम लगी हुई हैं। ‘नेपाल गाइड ट्रेक्स एंड एक्पेडिशन’ के मालिक प्रकाश चंद्र देवकोटा ने बताया कि पर्वतारोही श्रीनिवास सैनी दत्तात्रेय की तलाश में लगे प्रत्येक दल में तीन तीन शेरपा शामिल हैं।
समाचारपत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि देवकोटा ने पिछले शुक्रवार को चोटी पर पहुंचने की पर्वतारोही की एक तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर में दत्तात्रेय गहरे नारंगी रंग के कपड़े, धूप का चश्मा तथा ऑक्सीजन मास्क पहने नजर आ रहे हैं। इसमें 8,849 मीटर ऊंची चोटी पर उनके इर्द गिर्द काफी सारे झंडे लगे दिखाई दे रहे हैं। दत्तात्रेय जेएलएल टेक्नोलॉजी में वरिष्ठ प्रबंधक हैं।
एक अन्य तस्वीर में पर्वतारोही पीठ के बल लेटे हैं और तीन अन्य लोग एक जैसे कपड़े पहने बैठे हैं। खबर के मुताबिक, श्रीनिवास ने आखिरी बार शुक्रवार को अपनी पत्नी को एक संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया था कि उन्हें ‘सेरेब्रल ओडेमा’ हुआ है और उनके वापस नीचे आने की संभावना नहीं है। ‘सेरेब्रल ओडेमा’ ऊंचाई पर होने वाली एक बीमारी है, जो जानलेवा भी साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Gobindgarh Fort Amritsar : मिट्टी का दुर्ग वह गोबिंदगढ़ किला जिसमें कभी रखा जाता था कोहिनूर हीरा
हरियाणा में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा…
अगर आप भी रोमांस से लेकर क्राइम तक के मजे एक साथ लेना चाहते हैं…
दुनियाभर में सुन्नी-शिया के बीच विवाद काफी लंबे समय से चलता आ रहा है। लेकिन…
आज के दौर में 10 रुपए में भरपेट खाना मिलना काफी मुश्किल है। बढ़ती महंगाई…
हरियाणा में इस समय नई विधानसभा को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच विवाद जारी है।…
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…