HTML tutorial
होम / Indian Railways : ट्रेनों में अब डोसा और कचौड़ी का भी ले सकेंगे स्वाद

Indian Railways : ट्रेनों में अब डोसा और कचौड़ी का भी ले सकेंगे स्वाद

• LAST UPDATED : February 24, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Indian Railways) : ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। जी हां, अब ट्रेन का सफर और भी सुहाना होने जा रहा है क्यों अब यह स्वाद से भरपूर होगा। ट्रेनों में अब पूड़ी-सब्जी, सैंडविच कटलेट और चाय के अलावा अब यात्री डोसा, समोसा, पकौड़े, उपमा और गुलाब जामुन समेत अन्य व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे। शताब्दी, राजधानी, वंदेभारत जैसी प्ट्रेनों में आला कार्ट मेन्यू तो पहले से थी ही, अब अन्य यात्री ट्रेनों के लिए भी ऐसा ही मेन्यू तैयार हो गया है। इतना ही नहीं आप रागी के लड्डू, रागी का पराठा, कचौड़ी का स्वाद भी ले सकेंगे।

मालूम रहे कि रेलवे ने कोविड काल सेआला कार्ट मेन्यू को बंद कर दिया था जिसे फिर से ट्रेन में अनुमति दे दी गई। लिहाजा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) उसका मेन्यू व मूल्य भी तय कर लिया है।

खाद्य पदार्थों की ये रहेगी कीमत

आपको जानकारी दे दें कि ट्रेन में जो खाद्य पदार्थ दिए जाएंगे उसमें चपाती की कीमत 10 रुपए, इडली 20, ब्रेड बटर 20, कचौड़ी 10 रुपए, दो समोसा 20, दो दही वड़ा 30, दही चावल, दो पनीर पकोड़ा, पाव-भाजी, वेज नूडल, चीज सैंडवीच 50-50 रुपए, जलेबी 60 ग्राम व गुलाब जामुन 20-20 रुपए, ढोकला, डोसा व पोहा 30-30, दाल बाटी चूरमा, चिली चिकन, फिश फ्राई, चिकन फ्राइड राइस 100-100 रुपए, वड़ा पाव व झाल-मूढ़ी 30-30 रु पए, लिट्टी चोखा व खिचड़ी 50-50 रु पए, दो रागी का लड्डू 30 रु पए, दो रागी कचौड़ी 30 रुपए रखी गई है। यह भी जानकारी दे दें कि कुल 70 व्यंजनों का आला कार्ट मेन्यू तैयार होगा जिसमें शाकाहारी व मांसाहारी दोनों व्यंजन रहेंगे।

ये भी पढ़ें : Urine Scandal in Karnataka Bus : फ्लाइट पेशाब कांड के बाद बस पेशाब कांड

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox