इंडिया न्यूज, New Delhi (Indian Railways) : ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। जी हां, अब ट्रेन का सफर और भी सुहाना होने जा रहा है क्यों अब यह स्वाद से भरपूर होगा। ट्रेनों में अब पूड़ी-सब्जी, सैंडविच कटलेट और चाय के अलावा अब यात्री डोसा, समोसा, पकौड़े, उपमा और गुलाब जामुन समेत अन्य व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे। शताब्दी, राजधानी, वंदेभारत जैसी प्ट्रेनों में आला कार्ट मेन्यू तो पहले से थी ही, अब अन्य यात्री ट्रेनों के लिए भी ऐसा ही मेन्यू तैयार हो गया है। इतना ही नहीं आप रागी के लड्डू, रागी का पराठा, कचौड़ी का स्वाद भी ले सकेंगे।
मालूम रहे कि रेलवे ने कोविड काल सेआला कार्ट मेन्यू को बंद कर दिया था जिसे फिर से ट्रेन में अनुमति दे दी गई। लिहाजा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) उसका मेन्यू व मूल्य भी तय कर लिया है।
आपको जानकारी दे दें कि ट्रेन में जो खाद्य पदार्थ दिए जाएंगे उसमें चपाती की कीमत 10 रुपए, इडली 20, ब्रेड बटर 20, कचौड़ी 10 रुपए, दो समोसा 20, दो दही वड़ा 30, दही चावल, दो पनीर पकोड़ा, पाव-भाजी, वेज नूडल, चीज सैंडवीच 50-50 रुपए, जलेबी 60 ग्राम व गुलाब जामुन 20-20 रुपए, ढोकला, डोसा व पोहा 30-30, दाल बाटी चूरमा, चिली चिकन, फिश फ्राई, चिकन फ्राइड राइस 100-100 रुपए, वड़ा पाव व झाल-मूढ़ी 30-30 रु पए, लिट्टी चोखा व खिचड़ी 50-50 रु पए, दो रागी का लड्डू 30 रु पए, दो रागी कचौड़ी 30 रुपए रखी गई है। यह भी जानकारी दे दें कि कुल 70 व्यंजनों का आला कार्ट मेन्यू तैयार होगा जिसमें शाकाहारी व मांसाहारी दोनों व्यंजन रहेंगे।
ये भी पढ़ें : Urine Scandal in Karnataka Bus : फ्लाइट पेशाब कांड के बाद बस पेशाब कांड
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…
चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…
सोचै सोचि न होवई, जो सोची लखवार, चुपै चुपि न होवई, जे लाई रहा लिवतार…
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Girls…
सिनेमाघरों में फिर से फिल्म ने दी दस्तक, 21 साल पहले BO पर मचाया था…