होम / Indian Raiways Update ट्रेनों में लिनन कंबल व पर्दों की सुविधा फिरहोगी शुरू

Indian Raiways Update ट्रेनों में लिनन कंबल व पर्दों की सुविधा फिरहोगी शुरू

• LAST UPDATED : March 12, 2022

Indian Raiways Update

रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलते ही उत्तर पश्चिम रेलवे करेगा प्रक्रिया प्रारम्भ
पवन शर्मा, चंडीगढ़।
Indian Raiways Update कोरोना काल के बाद से ही एसी कोच में सफर करने वालों को ट्रेनों में बेडशीट से लेकर कंबल और दूसरी अन्य सुविधाएं बंद पड़ी थी, लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर पत्र जारी कर सभी रेलवे जोन ये सुविधाएं फिर से बहाल करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना द्वारा जारी पत्र के अनुसार ट्रेनों में बेडशीट, कंबल और पर्दे की जो सुविधाएं निलंबित थीं, वे सभी रेलवे एक बार फिर से शुरू करने जा रहा है। कंबल और बेडशीट न मिलने के चलते लोग इसकी काफी मांग कर रहे थे। इससे पहले खाने समेत कई सुविधाएं दोबारा शुरू की जा चुकी हैं। Indian Raiways

तत्काल प्रभाव से दी जाए सुविधा

रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से शुरू की जाए। सीलबंद कवर में तकिए, कंबल, चादरें और तौलिये शामिल होंगे। रेलवे ने ट्रेनों में भोजन की सेवा और टिकटों पर अपनी अधिकांश रियायतों को भी निलंबित कर दिया था, जिनमें से अधिकांश सुविधाओं को फिर से शुरू कर दिया है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते रेलवे ने मई 2020 में घोषणा की थी कि वह सभी ट्रेनों के वातानुकूलित डिब्बों में कंबल और पर्दे नहीं बांटे जाएंगे। ये सुविधाएं न मिलने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थीं। Again Start Linen, Blankets And Curtains In Trains

ये बोले जीएम

रेलवे जीएम अनिल रैना द्वारा जारी आदेशों के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड महामारी के दौरान रेल सेवाओं में लिनन कम्बल एवं पर्दों की सुविधा बंद कर दी गई थी। अब कोरोना के घटते प्रभाव को देखते इन्हें पुन: प्रारंभ करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यात्रियों को शीघ्र ही रेल सेवाओं में लिनन कंबल एवं पर्दों की सुविधा प्राप्त होगी।

Read More: Corona Cases Today जल्द तीसरी लहर का होगा खात्मा, आज केसों में काफी गिरावट

Connect With Us : Twitter Facebook