इंडिया न्यूज, Indian Share Market : भारतीय शेयर मार्कीट में आज यानि गुरुवार को घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 213 अंक बढ़कर 59,756.84 पर वहीं निफ्टी 80.60 अंकों की तेजी लेकर 17,736.95 पर बंद हुआ। बीएसई पर आज 3549 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1837 शेयर हरे वहीं 1585 शेयर लाल निशान में रहे। बता दें कि आज 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 20 में बढ़ोत्तरी और 10 में गिरावट रही।
आज सबसे ज्यादा शेयरों में टाटा स्टील (+3.02%), पावर ग्रिड (+2.47%), सनफार्मा (+2.03%), भारती एयरटेल (+2.03%) और टाइटन (+1.45%) रहे। वहीं बजाज फाइनेंस (-1.92%), बजाज फिनसर्व (-1.68%), एशियन पेंट (-1.32%), टेक महिंद्रा (0.68%) और नेस्ले इंडिया (-0.60%) में गिरावट रही।
Gyanvapi Masjid Case : ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले पर आज में सुनवाई, फैसला 8 नवंबर को