इंडिया न्यूज, Mumbai News (Indian Share Market Update): भारतीय शेयर मार्कीट (Indian Share Market) में आज सप्ताह का अंतिम कारोबारी दिन है। आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ मार्कीट बंद हुई। सेंसेक्स 390 अंक ऊपर 56,072 पर और निफ्टी 114 अंक ऊपर 16,719 पर बंद हुआ। Indian Share Market
आज ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, यूपीएल, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले, जबकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंफोसिस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और जेएसडब्ल्यू स्टील गिरावट वाले शेयर में शामिल रहे। आज सेंसेक्स 30 के 18 शेयर बढ़त में रहे।
ज्ञात रहे कि कल यानि गुरुवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए। नैसडेक में 1.36% की तेजी नजर आई और यह 12,059 के स्तर पर बंद हुआ। टेस्ला के तिमाही नतीजे शानदार रहे, जिसके बाद शेयर में अच्छी तेजी आई। इससे इंडेक्स को बूस्ट मिला।
यह भी पढ़ें : Hisar Airport : 2023 में एयरपोर्ट से विमान-सेवा नियमित रूप से शुरू की जाए : मनोहर लाल