इंडिया न्यूज, Gujarat News: भारतीय शेयर बाजार में आज फिर गिरावट रही। सेंसेक्त आज दिन के उच्च स्तर पर 732 अंक तक बढ़ा, लेकिन शाम तक सेंसेक्त 100 अंक टूट गया और गिरावट के साथ 53,134 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 24.50 अंक की गिरावट के साथ 15,810 पर बंद हुआ।
बता दें कि सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत सकारात्मक रूप से 53,501 अंक पर की और इंट्रा-डे में 53,865.93 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। 53,054.30 अंक के निचले स्तर पर कारोबार करने के आखिरी घंटे में सूचकांक नकारात्मक में फिसल गया।
मालूम रहे कि बेंचमार्क सेंसेक्स का हिस्सा रहे 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त में बंद हुए। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन 1.54% बढ़कर 213.90 पर पहुंच गया। बजाज फिनसर्व 1.34 प्रतिशत बढ़कर 11534 रुपए पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बात करें तो यह 0.92 प्रतिशत बढ़कर 2396.55 रुपए पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें : गुजरात: डिजिटल इंडिया वीक का शुभारंभ
सोमवार को भारतीय शेयर मार्कीट में शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स में 300 अंकों की मजबूती देखने में आई थी। निफ्टी भी संभलकर 15,800 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा। बता दें कि आज सेंसेक्स 326 अंकों की बढ़ौत्तरी हासिल कर 53,234 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 83 अंक चढ़कर 15,835 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 6 में गिरावट और 24 में बढ़ौत्तरी रही।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला का राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई…
हरियाणा के पिंजौर में एक ऐसी घटना हुई जो काफी हैरान कर देने वाली है।…
हाल ही में कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता ओम प्रकाश धनकड़ के बेटे के साथ…
क्रिसमस आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में लोग खुशियां मनाने के…
अकसर ऐसा होता है कि छोटी सी लापरवाही से ही बड़ा हादसा हो जाता है।…
किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। वहीँ किसान नेता डल्लेवाल भी…