इंडिया न्यूज, बीजिंग (Indian students thrashed in China): भारत और चीन के बीच एलएसी विवाद का प्रभाव जहां दोनों देशों के बीच रिश्तों में पड़ रहा है। वहीं अब भारत के उन नागरिकों को भी निशाना बनाया जा रहा है जो चीन में रह रहे हैं। इनमें ज्यादा संख्या उन युवाओं की है जो उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए चीन में रह रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2022 के बाद चीन में ऐसे 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिनमें सीधे तौर पर भारत के छात्रों को निशाना बनाकर हमला किया गया हो।
इस दौरान इन छात्रों के साथ लूट होने के मामले भी सामने आए हैं। ताजा मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो अक्टूबर 2022 का बताया जा रहा है। यह वीडियो चीन के ग्वांगझू शहर में मेट्रो का है। इसमें दो भारतीय छात्रों को पीटा गया। जिस समय छात्रों को पीटा जा रहा था उस समय वहां पर मेट्रो का सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था। लेकिन उसने न तो किसी चीनी छात्र को रोकने की कोशिश की और न ही भारतीय छात्रों को बचाने के लिए आगे आया।
जानकारी के अनुसार चीन में भारतीय नागरिकों पर हो रहे हमलों के बारे में जानकारी देने से चीन का मीडिया बच रहा है। इसके साथ ही चीन की पुलिस भी निष्पक्ष कार्रवाई करने की जगह ढुलमुल रवैया बरत रही है।
चीन की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रितेश बताते हैं कि उनके दोस्त पर हुए हमले के बाद उन्होंने भारतीय दूतावास से भी मदद मांगी थी। उसने बताया कि भारतीय दूतावास ने सभी छात्रों को अकेले यात्रा करने से बचने, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रहने, सेफ्टी अलार्म रखने, देर रात क्लब नहीं जान आदि की सलाह देते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें : Terrorist attack in Pakistan : आतंकवादी हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल