इंडिया न्यूज, New Delhi (XBB.1.5 Variant) : चीन में जहां कोरोना कहर बरपा रहा है, वहीं अन्य देशों में भी कोरोना के कई वेरिएंट सामने आ चुके हैं। अमेरिका में कोरोना का नया वैरिएंट XBB.1.5 मिला है जो दूसरे वैरिएंट की तुलना में बेहद खतरनाक है। लेकिन अब भारत में भी उक्त नया वैरिएंट पहुंच चुका है। जी हां यह वायारस गुजरात में एक मरीज में पाया गया है। चीनी मूल के अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट एरिक फेगल डिंग ने इस वायरस के बारे में कहा कि यह पिछले BQ.1 वैरिएंट से 120 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है।
XBB.1.5 कोरोना का सुपर वैरिएंट है। यह तेजी के साथ लोगों को संक्रमित कर रहा है। इससे पहले BQ.1 के मुकाबले 108 प्रतिशत की रफ्तार से फैल रहा था। क्रिसमस के बाद अब यह रफ्तार बढ़कर 120% हो गई है।
हेल्थ एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि नए वैरिएंट के बाद अस्पताल में कोरोना मरीजों के भर्ती होने की दर में तेजी आएगी। नया वैरिएंट ओमिक्रॉन की तरह नहीं है। यह एक स्पेशल रिकोंबिनेशन है जो कि पहले ही म्यूटेट कर चुके यानी रूप बदल चुके दो कोरोना वैरिएंट से मिलकर बना है।
यह भी पढ़ें : India Covid-19 Update : देशभर में 226 नए मामले