इंडिया न्यूज, New Delhi (Vikram S Rocket) : देश की पहली प्राइवेट स्पेस कंपनी अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) का रॉकेट Vikram-S आज सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है। मिशन का नाम प्रारंभ रखा गया है। विक्रम-एस रॉकेट ने श्रीहरिकोटा स्थित ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी।
इस बारे में इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड आथराइजेशन सेंटर के अध्यक्ष पवन कुमार गोयन ने कहा कि मुझे मिशन प्रारंभ की शुरूआत करते हुए खुशी हो रही है कि यह भारत के निजी क्षेत्र के लिए काफी सुखद शुरूआत हुई है, यह रॉकेट अंतरिक्ष के क्षेत्र में कदम रखने जा रहा जोकि एक ऐतिहासिक क्षण है। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
स्काईरूट एयरोस्पेस के अनुसार विक्रम-एस को दो साल के रिकॉर्ड समय के भीतर तैयार किया गया है। विक्रम-एस कक्षीय श्रेणी के अंतरिक्ष प्रक्षेपण वाहनों की विक्रम श्रृंखला में अधिकांश तकनीकों का परीक्षण और सत्यापन करने में मदद करेगा, जिसमें कई उप-प्रणालियां और प्रौद्योगिकियां शामिल हैं।
बता दें कि विक्रम-एस की सफलता के साथ ही अंतरिक्ष की दुनिया के कई रास्ते खुलेंगे। विक्रम-एस में आम ईंधन के बजाय लिक्विड नेचुरल गैस और लिक्विड आक्सीजन का इस्तेमाल किया गया है, जो किफायती होने के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त भी है। वहीं यह भी बता दें कि अगर हमें इसमें सफलता मिलती है तो वह दिन दूर नहीं जब भारत प्राइवेट स्पेस कंपनी के रॉकेट लॉन्चिंग के मामले में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो जाएगा।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने विक्रम-एस को क्रांतिकारी बदलाव कहा था। मालूम रहे कि पीएम मोदी ने 30 अक्टूबर को ही अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसको लेकर कई बातें कही थी।
यह भी पढ़ें : PM Modi At Anti Terror Conference : हम चैन से नहीं बैठेंगे जब तक आतंकवाद का सफाया नहीं हो जाता : मोदी
परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार : निरंकारी…
विज ने अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर एवं 12 क्रॉस रोड पर नाले…
प्रदेश की जनता के सपनों को साकार करेगी राज्य सरकार- गांव का विकास करना सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Schools Temporarily Closed : इन दिनों हरियाणा ही नहीं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime News : थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय…
कहा- हरियाणा की कुल आबादी में 70 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे India News…