इंडिया न्यूज New Delhi (Mrs World 2022) : जम्मू-कश्मीर निवासी सरगम कौशल (Sargam kaushal) ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत को यह ताज 21 वर्ष बाद मिला है। जानकारी दें कि दुनियाभर के 63 देशों की महिलाओं ने इस मुकाबले में प्रतिस्पार्धा की थी जिनमें से जीत का ताज जम्मू-कश्मीर की सरगम कौशल (32) के सिर पर सजा।
सरगम पेशे से एक टीचर हैं। वे नेवी आफिसर आदित्य मनोहर शर्मा की पत्नी है। सरगम की जीत की जैसे ही घोषणा की गई तो उसने अपनी कामयाबी का क्रेडिट अपने पिता-पति को दिया। इससे पहले सरगम ने 15 जून 2022 को मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का पुरस्कार भी जीता था। उन्हें नवदीप कौर ने यह खिताब दिया था।
मिसेज इंडिया ने क्राउनिंग मोमेंट की एक झलक शेयर करते हुए लिखा गया है, लंबा इंतजार अब खत्म हुआ। 21 सालों बाद हमारे पास ये क्राउन वापस आ चुका है। इससे पहले की बात करें तो 2001 में इस खिताब को जीतने वाली डॉ. अदिति गोवित्रीकर थी। पुरस्कार समारोह की जूरी पैनल में एक्ट्रेस सोहा अली खान, विवेक ओबरॉय और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल भी मौजूद थे।
बता दें कि यह मिसेज वर्ल्ड विश्व का पहला ऐसा ब्यूटी पेजेंट है, जिसमें विवाहित महिलाएं ही भाग ले सकती हैं। इस पेजेंट की शुरुआत 1984 में हुई थी। आपको यह भी बता दें कि इसका पहले नाम मिसेज अमेरिका था, जिसे बाद में मिसेज वुमन आफ द वर्ल्ड कर दिया गया था। पहला मिसेज वर्ल्ड खिताब जीतने वालीं महिला श्रीलंका की रोजी सेनायायाके रही हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Schools Temporarily Closed : इन दिनों हरियाणा ही नहीं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime News : थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय…
कहा- हरियाणा की कुल आबादी में 70 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : सीआईए-1 टीम ने ईनामी बदमाश मोनू को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi Haryana Visit In December : पानीपत जिले में…
विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 86(2) के तहत एचईआरसी राज्य सरकार को विद्युत क्षेत्र में…