होम / Swachh Survekshan Awards 2023 : इंदौर 7वीं बार फिर देश में नंबर-1, जानें और किस-किसको मिला अवॉर्ड

Swachh Survekshan Awards 2023 : इंदौर 7वीं बार फिर देश में नंबर-1, जानें और किस-किसको मिला अवॉर्ड

• LAST UPDATED : January 11, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Swachh Survekshan Awards 2023, चंडीगढ़ : केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का रिजल्ट कर दिया गया है जिसमें इंदौर फिर 7वीं बार देश में नंबर वन आया है। जी हां, एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सातवीं बार इंदौर पहले स्थान पर रहा। वहीं सूरत भी इंदौर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। वहीं नवी मुंबई तीसरे, विशाखापट्‌टनम चौथे और भोपाल ने 5वें नंबर पर कब्जा जमाया है।

वहीं दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने उक्त राज्यों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। आपको यह भी बता दें कि मध्य प्रदेश के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड प्राप्त हुआ। बेस्ट सफाई मित्र सुरक्षित शहर का अवॉर्ड चंडीगढ़ को दिया गया।

2016 में की गई थी शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत

भारत का स्वच्छता सर्वेक्षण दुनिया का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण है। शहरों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए 2016 में इसकी शुरुआत की गई थी। स्वच्छता सर्वेक्षण के 8वें सीजन के तहत 2023 में 4500 से ज्यादा शहरों को लिस्ट में रखा गया था।

एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र का सासवड पहले नंबर पर

सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में महाराष्ट्र का सासवड पहले, छत्तीसगढ़ का पाटन दूसरे व महाराष्ट्र का लोनावाला तीसरे स्थान पर रहा है। वहीं गंगा किनारे बसे सबसे साफ शहरों में वाराणसी पहले और प्रयागराज दूसरे स्थान पर रहा है।

दूसरे सिटी जो सोचते हैं, इंदौर वो काम कर चुका होता…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इंदौर को लेकर कह चुके हैं कि दूसरे शहर जब किसी बात को करने की सोचते हैं, इंदौर उसे कर चुका होता है। स्वच्छता को लेकर कहा जाता है कि साफ-सफाई यहां के लोगों की केवल आदत ही नहीं, बल्कि त्योहार और संस्कार है।

यह भी पढ़ें : Cold Wave : हरियाणा-पंजाब में शीत लहर का प्रकोप जारी, जल्द ही बारिश के आसार

यह भी पढ़ें : Surajkund Mela 2024 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी मेले का उद्घाटन

Tags: