होम / Inflation in Pakistan : पाकिस्तान में महंगाई से मची हाहाकार

Inflation in Pakistan : पाकिस्तान में महंगाई से मची हाहाकार

• LAST UPDATED : January 4, 2023
  • आटा 65 रुपए और चीनी की कीमत हुई 89 रुपए प्रति किलो बिक रही

इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद (Inflation in Pakistan) : पड़ौसी देश पाकिस्तान आजकल आर्थिक तंगी में बुरी तरह से फस चुका है। हालात यह हैं कि आम आदमी दो वक्त की रोटी खाने के लिए भी मशक्कत का सामना कर रहा है। पाकिस्तान में मौजूदा सरकार देश को महंगाई और आर्थिक बदहाली से निकालने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रही है, लेकिन कोई राह दिखाई नहीं दे रही। इसका नतीजा यह हो रहा है कि पाकिस्तान में रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम सातवें आसमान पर हैं। पेट्रोलियम पदार्थों से लेकर खाने की वस्तुओं तक के दाम कई गुणा तक बढ़ चुके हैं।

इन लोगों को मिलेगा सस्ता राशन

यूएससी ने कहा है कि विशेष लक्षित सब्सिडी बीआईएसपी के स्कोरकार्ड और पीएमटी-32 (गरीबी रेखा से नीचे के लोग) नीचे पंजीकृत गरीब आबादी के लिए उपलब्ध होगी। उन्हें आटा 400 रुपये प्रति 10 किलोग्राम, घी 300 रुपये प्रति किलोग्राम और चीनी 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगी। उन्हें दाल-चावल पर 15 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट मिलेगी। सब्सिडी के दुरुपयोग से बचने के लिए उनकी मासिक खरीद सीमा को सीमित कर दिया गया है।

आटे, चीनी की कीमतों में 25 से 62 प्रतिशत की वृद्धि

पाकिस्तान की सरकार ने सब्सिडी के दुरुपयोग को कम करने के लिए तत्काल प्रभाव से यूटिलिटी स्टोर्स कारपोरेशन (यूएससी) के माध्यम से बिक्री किए जाने वाले आटे, चीनी और घी की कीमतों में 25 से 62 प्रतिशत की वृद्धि की है। रिपोर्ट के अनुसार, बेनजीर आय समर्थन कार्यक्रम (बीआईएसपी) के लाभार्थियों को मूल्य वृद्धि से छूट दी जाएगी, लेकिन यूएससी से सब्सिडी वाली खरीद की सीमा कम कर दी गई है।

नई दरों के तहत पाकिस्तान में चीनी की कीमत 70 रुपए से बढ़कर 89 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है, जो 27 प्रतिशत की वृद्धि है। घी की कीमत 75 रुपए से बढ़कर 375 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। गेहूं के आटे की कीमत 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 40 रुपए से बढ़कर 64.8 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Assembly Elections: कांग्रेस की सरकार बनी तो क्या बनेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री? खुद किया रास्ता साफ
Haryana Elections 2024: दीपेंद्र सिंह हुड्डा की बड़ी प्रतिक्रिया, कुमारी सैलजा के BJP में शामिल होने पर क्या बोले?
CM Yogi: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सीएम योगी ने भरी हुंकार, बोले- ‘ कांग्रेस के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता, ये बिना पेंदी के लोटे हैं…’
Haryana Assembly Elections: बृजेन्द्र सिंह ने किया बड़ा दावा, अब कांग्रेस ने कुमारी सैलजा के BJP में शामिल होने की संभावनाओं पर तोड़ी चुप्पी
Haryana Assembly Elections: देवेंद्र कादियान का प्रचार करने का अनोखा तरीका, विदेशों से धमकियां मिलने का लगाया आरोप
Arvind Kejriwal: चुनावी दौर में बढ़ी हलचल, अरविंद केजरीवाल ने किस पर किए सवालों के बरसात?
Punjab Haryana High Court: पुलिस के एसपी से लेकर थाना स्टाफ पर कार्रवाई की तलवार, सरकारी वकील से हुआ विवाद
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox