देश

पार्टी संगठन का विस्तार में इनेलो ने जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की

इंडियन नेशनल लोकदल
एमएलए फ्लैट-47, सेक्टर-4, चंडीगढ़
प्रेस विज्ञप्ति

चंडीगढ़, 18 जुलाई: इंडियन नेशनल लोकदल ने अपनी पार्टी का विस्तार करते हुए रविवार को प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी एवं जिला पंचकुला के प्रभारियों पूर्व सीपीएस श्याम सिंह राणा और पूर्व डायरेक्टर जनरल हेल्थ डा. सतबीर चौधरी ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला से सलाह मश्विरा कर पंचकुला के जिला/हलका/जोन अध्यक्षों, कार्यकारिणी एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की हैं।

पूर्व पार्षद सतिन्द्र सिंह को जिला पंचकुला का अध्यक्ष बनाया गया है। हलका कालका के जोन अध्यक्षों में रामलोक को दून, रविप्रकाश शर्मा को कालका, मुनीलाल को बाड गोदाम, राजेन्द्र सिंह तंवर को पिंजौर, गौरव राणा को रायतन, बबली अग्रवाल को मोरनी एवं राम पाल चौधरी को रायपुर रानी का जोन अध्यक्ष, हलका पंचकुला के जोन अध्यक्षों में अमित जैन को महादेव, विजय कुमार को नाडा साहिब, मुनिष छाछिडय़ा को अभयपुर, एस.के.शर्मा को रैली और सुदेश चौधरी को बरवाला का जोन अध्यक्ष बनाया गया है।

हलका अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए एम.के.सिसोदिया को हलका पिंजौर शहरी, रवि प्रकाश को कालका शहरी, अमित जैन को हलका पंचकुला शहरी, जरनैल सिंह को हलका कालका ग्रामीण और गुरदास को हलका पंचकुला ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया है। जिला पंचकुला के प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों में सीमा चौधरी को महिला प्रकोष्ठ, लखविन्द्र सिंह को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, सतपाल सैनी को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, प्रदीप कौशल को व्यापार प्रकोष्ठ, सलीम खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राजू मौली को युवा प्रकोष्ठ, सतफूल को कर्मचारी प्रकोष्ठ, जयकिशन शर्मा को किसान प्रकोष्ठ, लाभ सिंह को श्रमिक प्रकोष्ठ, भूप सिंह को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, अनिल कालीरमन को कानूनी प्रकोष्ठ, गुरनाम सिंह को टपरीवास प्रकोष्ठ, राजमोहन राणा को डॉक्टर प्रकोष्ठ, नवीन।

छिक्कारा को खेल प्रकोष्ठ एवं मनोज कुमार को आईएसओ छात्र प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। जिला कार्यकारिणी में अमर सिंह राणा को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव कुमार मनोचा, अवतार सैनी, सुभाष धीमान, पृथ्वी सिंह, सुखदीप सिंह, सुरेन्द्र चौधरी, कमलेश कुमारी को जिला उपाध्यक्ष, मास्टर चरण सिंह को जिला प्रधान महासचिव, सचित सिंहमार, मुकेश, सुबेदार निर्मल सिंह, राशीद खान, किस्मत कौशिक, पवन रेडू, अजीत सिंह जग्गा को जिला महासचिव, सुरेन्द्र शर्मा को संगठन सचिव, तिलक राज, नितिन ढिंगड़ा, लेख सिंह, मनकीत सिंह, जगदीश रावत, गुलाब सिंह, दीपक कश्यप को जिला सचिव, मेनका को जिला कोषाध्यक्ष, राजकुमार को जिला मिडिया प्रभारी, गौरव को जिला कार्यालय सचिव नियुक्त किया है।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

56 mins ago