राजेश वधवा, India News (इंडिया न्यूज), International Geeta Mahotsav-2023, चंडीगढ़ : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र की धरा पर धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए नगराधीश हरप्रीत कौर ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म का प्रयोग करके अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का संदेश विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन और केडीबी की तरफ से जहां एजेंसी को नियुक्त किया जाएगा, वहीं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जनसंचार निदेशालय का सहयोग भी लिया जाएगा। इस महोत्सव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उदेश्य से डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाएगा।
नगराधीश ने कहा कि कुरुक्षेत्र में उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 का सफल आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष 7 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक महोत्सव के कार्यक्रम होंगे। इनमें मुख्य कार्यक्रम 17 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक होंगे।
नगराधीश हरप्रीत कौर लघु सचिवालय सीटीएम कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रही थी। इससे पहले नगराधीश ने कमेटी के सदस्यों से डिजिटल प्लेटफॉर्म (सोशल साइट्स) के माध्यम से महोत्सव के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के बारे में फीडबैक ली और इस प्लेटफार्म का और बेहतर तरीके से प्रयोग करने तथा पिछले वर्ष की खामियों को दुरुस्त करने के बारे में विस्तार से चर्चा भी की।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की गतिविधियों का एक-एक क्षण देश-विदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने का प्रयास करना है, ताकि पूरा देश और विश्व अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के साथ जुड़ सके। इसके अलावा हरियाणा प्रदेश के सभी 22 जिलों को भी डिजिटल प्लेटफार्म के साथ जोड़ा जाएगा।
इन तमाम पहलुओं को लेकर जल्द ही एक योजना तैयार की जाएगी, इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सरकारी एजेंसियों के अलावा एक निजी एजेंसी को जिम्मेवारी दी जाएगी। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जनसंचार निदेशालय के विद्यार्थी भी डिजिटल प्लेटफार्म के लिए अपना सहयोग देंगे। इस पहली बैठक में डिजिटल प्लेटफार्म के विषयों पर चर्चा की गई है और शीघ्र ही आगामी बैठक में पूरा प्रारूप तैयार कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर स्कूली विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करने बारे केडीबी की तरफ से शिक्षा विभाग के निदेशालय को एक पत्र भेजा जाएगा और निदेशालय के माध्यम से पूरे प्रदेश के स्कूलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन करने बारे पूरी रूपरेखा भेजी जाएगी।
नगराधीश ने कहा कि जिला स्तर के अलावा ब्रह्मसरोवर पर महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों के दौरान 3 दिन के लिए विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसके अलावा जिला स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को लेकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इन प्रतियोगिताओं की रूपरेखा जल्द ही तैयार कर ली जाएगी। इस मौके पर केडीबी के सदस्य डाॅ. ऋषिपाल मथाना और मलकीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Parliament Special Session Day 2 : पुराने संसद के सेंट्रल हॉल में ही भारत के भाग्य को लेकर कई फैसले हुए : मोदी
यह भी पढ़ें : Old Parliament House History : कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम, देश की लोकतंत्रिक यात्रा का साक्षी रहा पुराना संसद भवन
यह भी पढ़ें : Parliament Special Session Live Updates : नई संसद में देशवासियों का पसीना लगा : प्रधानमंत्री
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Raghubir Singh Kadian : हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय,…
सेक्टर 18 में एक्वायर्ड जमीन को रिलीज करने के मांग रहा था 30 लाख 20…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Suicide News : हरियाणा के फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी स्थित…
संविधान की मूल भावना के अनुरूप हरियाणा अपने प्रजातांत्रिक सिद्धांतों को निरंतर आगे बढ़ा रहा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gau Raksha Dal : गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने और…