होम / Interrogation of Amritpal Singh : अमृतपाल सिंह पर जांच एजेंसियों ने कसा शिकंजा

Interrogation of Amritpal Singh : अमृतपाल सिंह पर जांच एजेंसियों ने कसा शिकंजा

BY: • LAST UPDATED : April 24, 2023
  • असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल से शुरू हुई पूछताछ

India News (इंडिया न्यूज), Interrogation of Amritpal Singh, नई दिल्ली : फरार होने के करीब 36 दिन बाद पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़े खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर अब नेशनल जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच एजेंसियां अब अमृतपाल से जिन विषयों पर विस्तार से पूछताछ करेंगी उनमें अमृतपाल के पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन, विदेशी फंडिंग व बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठनों से लिंक आदि के बारे में होगा।

ज्ञात रहे कि अमृतपाल सिंह के पंजाब में आने के तुरंत बाद ही वह खालिस्तानी राज की मांग को लेकर लगातार सरगर्म हो गया था। इसी के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (फअह) समेत दूसरी केंद्रीय एजेंसियां उससे पूछताछ करने पहुंच चुकी हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक हुई पूछताछ के दौरान अमृतपाल सिंह लगातार अपने बयान बदल रहा है। अमृतपाल सिंह ने अब पाकिस्तान के खिलाफ बयान दिया है। उसका कहना है कि पाकिस्तान में सिखों के साथ अच्छा सलूक नहीं हो रहा।

मोगा के गांव रोडे से हुआ था गिरफ्तार

अमृतपाल सिंह पर एनएसए सहित दर्जनों अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। इसी के चलते गत 18 मार्च को वह पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने उसे भगौड़ा घोषित कर दिया था।

हालांकि 18 मार्च के बाद अमृतपाल सिंह तो पुलिस से किसी तरह से बचता रहा लेकिन उसके बहुत सारे सहयोगी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जिनसे बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी अमृतपाल के बारे में मिली। पंजाब पुलिस ने गत दिवस अमृतपाल सिंह को मोगा के रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया। वहां उसके 9 साथी पहले से बंद हैं।

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal Health Update : पूर्व मुख्यमंत्री की हालत नाजुक, आईसीयू में भर्ती

यह भी पढ़ें : MP Karthik Sharma की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT