होम / Iranian President Ebrahim Raisi Dies : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन

Iranian President Ebrahim Raisi Dies : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 20, 2024
  • विदेश मंत्री की भी मौत; अजरबैजान से लौटते वक्त हुआ था हादसा

India News (इंडिया न्यूज), Iranian President Ebrahim Raisi Dies : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (63) का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। मालूम हुआ है कि इस दौरान उनके साथ हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की भी मौत हो गई है। इससे पहले उनके हेलिकॉप्टर का मलबा अजरबैजान की पहाड़ियों में मिला। इसमें राष्ट्रपति रईसी समेत 9 लोग सवार थे।

Iranian President Ebrahim Raisi Dies :कल शाम से था हेलिकॉप्टर लापता

हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7 बजे अजरबैजान के पास लापता हो गया था। रातभर से इसकी तलाश की जा रही थी। इलाके में भारी बारिश, कोहरा और ठंड की वजह से तलाश अभियान में काफी दिक्कतें आईं। इस दौरान तीन बचावकर्मी भी गायब हो गए।

राष्ट्रपति सहित ये लोग थे सवार

राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन के अलावा हेलिकॉप्टर में पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, ​​​तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम, एक पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड सवार थे।

यह भी पढ़ें : MP Swati Maliwal Assault Case : बिभव कुमार 5 दिन की रिमांड पर, 23 मई को अदालत में किया जाएगा पेश

यह भी पढ़ें : PM Modi Sonipat Rally : यह मोदी है देश विरोधी काम नहीं करने देगा : पीएम मोदी