India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War Situation Updates, तेल अवीव : इजराइल-हमास युद्ध 7 अक्टूबर से लगातार जारी है और आज जंग का चौथा दिन है, लेकिन यह जंग अभी थमती नजर नहीं आ रही। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार इजराइल सेना ने घोषणा की है कि उसने गाजा के बॉर्डर पर कब्जा किया है। इस युद्ध में अब तक हमास के 1500 लड़ाके मारे जा चुके हैं वहीं इजराइल के 123 सैनिकों की मौत हुई है। इसी बीच इजराइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, कि पीढ़ियां भी याद रखेंगी
इजराइली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने गाजा पर 2000 में हुई लेबनान जंग से भी कहीं ज्यादा बमबारी की है। हमास के हमलों में थाईलैंड के अब तक 18 नागरिक भी अकाल मौत मारे जा चुके हैं। इजरायल के गाजा बॉर्डर पर कब्जा किए जाने के बाद हमास ने धमकी दे डाली कि वो इजराइल से पकड़े करीब 150 बंधकों की हत्या कर देंगे।
आपको जानकारी दे दें कि युद्ध में अब तक कुल 1,587 लोग मारे जा चुके हैँ इनमें इजराइल में 900 लोग और गाजा पट्टी में 140 बच्चों समेत 687 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। उधर, इजराइल सेना ने अपने क्षेत्र में 1500 हमास के लड़ाकों को भी मार गिराया है।
यह भी पढ़ेँ : India Corona Updates : कोरोना से भारत में इतने लोगों ने जान गवाई