India News (इंडिया न्यूज), Israel Palestine War Situation LIVE Updates, तेल अवीव : इजराइल की एयरफोर्स ने रातभर हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के 500 वॉर रूम तबाह कर दिए हैं, वहीं हमास से लड़ने के लिए इजराइल ने गाजा बॉर्डर पर एक लाख सैनिक भेजे हैं। आपको जानकारी दे दें कि जंग के तीसरे दिन अब तक 700 इजराइलियों की मौत हो चुकी है। वहीं इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 500 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, 2000 से ज्यादा जख्मी हुए हैं।
वहीं हमास ने दावा किया है कि उसने इजराइल के 130 लोगों को अगवा किया है, इन्हें गाजा पट्टी में सुरंगों में रखा गया है। वह इन बंधकों का इस्तेमाल मानव ढाल के रूप में करेगा, ताकि इजराइल हमला करे तो उसके ही लोग मारे जाएं। इजराइल की डिफेंस फोर्स ने बताया कि बंधकों में महिलाएं, बच्चे भी शामिल हैं। हमास के हमलों में अभी तक 24 विदेशी नागरिकों की भी मौत होने की जानकारी है।
हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने बताया कि इस आपरेशन को अल-अक्सा फ्लड नाम दिया गया है और यह येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे। हमले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अश्कलोन शहर में हुए हमले के एक वीडियो में इमारत और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को जलते देखा जा सकता है। मरने वालों में 70 साल की बुजुर्ग महिला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉकेट हमलों के कारण इजरायल में कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं हैं। इजराइली सेना ने भी कहा कि वह जंग के लिए तैयार है। अपने सैनिकों के लिए उसने ‘रेडिनेस फॉर वॉर’ का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें : Air Attack : इजरायल और फिलिस्तीनी हथियारबंद समूह हमास के बीच जंग छिड़ी, हमास ने 5 हजार राकेट दागे
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने पसीना खुर्द…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव के तीसरे दिन एनएसडी की रेपर्टरी टीम का अद्भुत मंचन …
भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…
चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…