इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Israel Missile Attack On Syria जहां यूक्रेन-रूस के बीच लगातार तनाव चल रहा है, वहीं इधर इस्राइल (Israel) ने सीरिया पर मिसाइल हमला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मालूम हुआ है कि इस मिसाइल हमले में कई सैन्य ठिकाने तबाह हो गए हैं। आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया है कि अभी सीरिया (Syria) में कितना नुकसान हुआ। अज्ञात सीरियाई सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया गया है मिसाइलों को सीरिया के इस्राइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स (Golan Heights) से दागा गया था। शहर कुनेत्रा के आसपास के इलाकों में भी हमला किया गया था।
जानकारी के अनुसार इस्राइल ने इस मिसाइल हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की। बात की जाए पिछले एक दशक की तो इस्राइल ने सीरिया के सरकार-नियंत्रित हिस्सों के अंदर लक्ष्य पर कई हमले किए हैं, लेकिन शायद ही कभी इस तरह के अभियानों को स्वीकार किया हो। Israel Missile Attack News
सीरिया से गोलान हाइट्स को 1967 के युद्ध में इस्राइल ने अपने कब्जे में ले लिया था और बाद में पूरी तरह से कब्जा जमा लिया। लेकिन विश्व के अधिकांश देश इसे कोईमान्यता नहीं देते हैं, हालांकि ट्रम्प प्रशासन ने इस क्षेत्र को इस्राइल का हिस्सा घोषित किया था।
Also Read: Corona Recent News Today थमती लहर में आज इतने केस
Also Read: Share Market 23 February 2022 सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा