होम / एलएसी पर गश्त के दौरान आईटीबीपी अधिकारी शहीद

एलएसी पर गश्त के दौरान आईटीबीपी अधिकारी शहीद

BY: • LAST UPDATED : April 5, 2023

इंडिया न्यूज, लद्दाख (ITBP officer martyred on LAC) : गत दो अप्रैल को भारत तिब्बत सीमा पुलिस के एक सहायक कमांडेंट लद्दाख में भारत-चीन सीमा (एलएसी) पर गश्त के दौरान शहीद हो गए। दरअसल वे अपनी टीम के दौरान गश्त कर रहे थे। इस दौरान उनका पांव बर्फ से फिसल गया और वे गहरी खाई में गिर गए। आईटीबीपी द्वारा अपनी ट्वीटर हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार उनके सहायक कमांडेंट टीकम सिंह नेगी गत दो अप्रैल को उस समय शहीद हो गए जब वे ड्यूटी के दौरान गश्त कर रहे थे।

शहीद अधिकारी की आयु 33 साल थी। आईटीबीपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 24वीं बटालियन के बहादुर एसी/जीडी टीकम सिंह नेगी ने लद्दाख में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।’ रिपोर्ट्स के अनुसार, शहीद टीकम सिंह इस मोर्चे पर 2021 से तैनात थे।

सिक्कम में सेना ने दोबारा बचाव अभियान शुरू किया

सिक्किम के नाथुला में मंगलवार को हुए हिमस्खलन के बाद बुधवार सुबह फिर से सेना ने हिमस्खलन वाली जगह पर बचाव अभियान शुरू किया। ताकि अगर कोई पर्यटक फंसा है तो उसे निकाला जा सके। इस बीच, सात मृतकों की जानकारी मिली है, जिसमें छह वर्षीय बालक समेत सात लोगों की मंगलवार को हिमस्खलन में मौत हो गई थी, साथ ही तेरह अन्य घायल हैं। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने एसटीएमएन अस्पताल में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT