होम / Jacqueline Fernandez की मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

Jacqueline Fernandez की मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

• LAST UPDATED : October 22, 2022

इंडिया न्यूज, Bollywood News (Jacqueline Fernandez) : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज (Jacqueline Fernandez) आज दिल्ली हाउस कोर्ट पहुंचीं। उन्हें 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय के मामले में तलब किया गया। जैकलीन फर्नाडीज के वकीलों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका दायर की थी, आज इसी मामले में सुनवाई होगी। हालांकि पटियाला हाउस कोर्ट से जैकलीन की मिली जमानत का ईडी विरोध भी कर सकती है।

ईडी ने दाखिल की थी चार्जशीट

ज्ञात रहे कि बीते 17 अगस्त को ईडी ने एक्ट्रेस जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बताया था। आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत याचिका दायर की। इस दौरान जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से अंतरिम जमानत मिली थी। इस केस को लेकर रेगुलर जमानत याचिका पर आज सुनवाई है।

जैकलीन की इतने करोड़ की एफडी की जा चुकी है अटैच

ज्ञात रहे कि कुछ समय पहले ही जैकलीन की 7.12 करोड़ रुपए की एफडी ईडी ने अटैच की थी। अभिनेत्री पर ये भी आरोप हैं कि जैकलीन ने चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपए के महंगे गिफ्ट्स भी लिए थे।

बता दें कि इस साल फरवरी में ईडी ने पिंकी ईरानी के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की थी। पिंकी वही हैं जिन्होंने सुकेश की मुलाकात अभिनेत्री जैकलीन से कराई थी। आरोप है कि पिंकी ईरानी ही जैकलीन के लिए महंगे तोहफे पसंद करती थी।

Tags: